एंबुलेंस पर लिखा था- गौ माता राष्ट्र माता और अंदर थे 25 करोड़ 22 लाख के नकली नोट

1 min read

गुजरात के सूरत शहर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पुलिस वाले उस वक्त सन्न रह गए जब उन्होंने एंबुलेंस में रखे 6 बक्से खोले. इन बक्सों में 2-2 हजार रुपये के नकली नोट थे. नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बजाय भारतीय रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया और केवल सिनेमा शूटिंग के लिए लिखा है.गौरतलब है कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत शहर के लिंबायत इलाके में रोड शो कर जनसभा को संबोधित की. इसी बीच शाम को कामरेज थाना पुलिस को सूचना मिली कि अहमदाबाद से मुंबई की ओर जाने वाली एक एंबुलेंस में नकली नोटों का जखीरा है.सूचना पर पुलिस ने बिछाया जालकामरेज थाना पुलिस ने सूचना मिलते ही हाईवे पर एंबुलेंस को पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया. पुलिस की टीम ने हाईवे पर स्थित शिव शक्ति होटल के पास नाकाबंदी कर एंबुलेंस को रोका.बक्सों के अंदर नोटों के बंडलमूलतः जामनगर के रहने वाले एंबुलेंस चालक हितेश पुरुषोत्तम कोटदिया से एंबुलेंस के पीछे का दरवाजा खुलवाया गया. इस दौरान अंदर 6 बक्से रखे थे. जिनके अंदर नोटों के बंडल थे. यह नकली करेंसी 25 करोड़ 80 लाख की थी. एंबुलेंस पर लिखा था- गौ माता राष्ट्र माताएंबुलेंस पर दीकरी एजुकेशन ट्रस्ट मोटा वडाला सूरत लिखा हुआ है. साथ ही साथ गौ माता राष्ट्र माता भी लिखा हुआ है. एंबुलेंस से नकली नोटों के बंडल मिलने की सूचना पर सूरत रूरल के एसपी हितेश जॉयसर कामरेज पुलिस थाने पहुंचे. एसपी हितेश जॉयसर ने बताया कि एंबुलेंस ड्राइवर से पूछताछ के साथ ही कई बिंदुओं पर चल रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

YOU MAY HAVE MISSED